राजीव बिंदल ने दी कर्मचारियों को शाबाशी

सोलन  —हिमाचल दिवस के अवसर पर सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, गृह रक्षा, एनसीसी, एनएसएस एवं विभिन्न स्कूली छात्रों द्वारा आयोजित भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि  प्रदेश के स्वच्छ पर्यावरण, शुद्ध जल एवं वायु को संरक्षित रखने का प्रण हिमाचल दिवस के अवसर पर लें ताकि हिमाचल के साथ-साथ पूरे देश का समग्र एवं सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।  विधानसभा अध्यक्ष ने आह्वान किया कि सभी अपने आवास के सौ मीटर के दायरे में स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लें। स्वच्छ भारत अभियान की सफलता इसी प्रकार संभव है। डा. राजीव बिंदल ने कहा कि देश व प्रदेश ‘सबका साथ, सबका विकास’ की मूल भावना के साथ आगे बढ़ रहा है। सोलन जिले ने वर्ष 1940 में बेमौसमी सब्जियों के रूप में टमाटर के उत्पादन को अपनाया और आज पूरा देश सोलन का अनुसरण कर रहा है। सोलन के चायल क्षेत्र ने प्रदेश एवं देश को पुष्पोत्पादन की राह दिखाई है। डा. बिंदल ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी जिलों के योजनाबद्ध विकास के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य को सम्मानित किया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

आंगनबाड़ी के बच्चों ने किया हैरान

ठोडो ग्राउंड में हिमाचल दिवस के कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी के नन्हे बच्चों ने अपने तेज दिमाग से सबकों हैरान कर दिया। कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति में इन नन्हे बच्चों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न एक के बाद एक पूछे गए लेकिन यह बच्चे बिलकुल नहीं रुके व सभी प्रश्नों के सही उत्तर दिए जिसके बाद ठोड़ो ग्राउंड में सभी लोग हैरान हो गए व सभी ने इन बच्चों की तारीफ की । विधानसभा अध्यक्ष ने इन बच्चों को पांच हजार देने की भी घोषणा की।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!