रामपुर में बताए ट्रैफिक रूल्स

रामपुर बुशहर – सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत आरटीओ रामपुर जिला शिमला और किन्नौर में चालकों और स्कूलों को जागरूक कर रहा है। यातायात नियमों की पालना करने और सुरक्षित वाहन चलाने को लेकर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कृष्णा नेगी की अगवाई में परिवहन विभाग की टीम ने जागरूकता अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत स्कूलों में यातायात नियमों को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं। विभाग की टीम स्कूलोें में जाकर बच्चों को सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा की शपथ भी दिला रही है। आरटीओ रामपुर कृष्णा नेगी ने बीते दिनों रामपुर उपमंडल के विभिन्न स्कूलों में जाकर बच्चों और स्कूल प्रबंधन को सुरक्षित वाहन चलाने और बचाव के तरीकों से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करने की भी बच्चों को शपथ दिलाई। आरटीओ ने अभियान के तहत रामपुर टैक्सी और ऑटो यूनियन के सदस्यों को भी सड़क सुरक्षा से जुड़ी जागरूकता प्रचार सामग्री वितरित की। उन्होंने चालकों से वाहन चलाते समय सभी नियमों की पालना करने के साथ-साथ यातायात से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्था को भी पुख्ता करने के निर्देश दिए। विभाग विभिन्न क्षेत्रों में पोस्टर और बैनर लगाकर लोगों को सड़क सुरक्षा बारे जागरूक कर रहा है। बुधवार को आरटीओ रामपुर कृष्णा नेगी ने किन्नौर जिला के राजकीय उच्च विद्यालय बरी, कंगोस स्कूल में जाकर विद्यार्थियों और शिक्षकों को सड़क सुरक्षा नियमों से अवगत कराया और उन्हें सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। इन स्कूलों में विभाग ने चित्रकला और नारा लेखन प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाईं और प्रतियोगिता के विजेताआें को नकद पुरस्कार भी वितरित किए गए। पौंडा स्कूल में जाकर भी सड़क सुरक्षा बारे प्रचार सामग्री बांटी। वहीं, गुरुवार को आरटीओ ने भावानगर में चालकों को यातायात नियमों की पालना करने और सड़क सुरक्षा बारे प्रचार सामग्री भी बांटी। उन्होंने चालकों और स्कूल प्रबंधन से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की भी अपील की।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!