रिटायर्ड इंस्पेक्टर से लाखों ठगे

शिमला के पूर्व अधिकारी को पालिसी के लाभ के नाम पर लगाया 22 लाख का चूना

शिमला – राजधानी में एक सेवानिवृत्त अधिकारी से लाखों रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पालिसी के लाभ का झांसा देकर शातिरों ने सेवानिवृत्त अधिकारी को 22 लाख 50 हजार रुपए की चपत लगाई है। अब शातिरों से कोई संपर्क न होने पर ठगी के शिकार सेवानिवृत्त अधिकारी ने इसकी शिकायत बालूगंज थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त ठगी के प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। टुटू में बहद बिल्डिंग लक्ष्मी नारायण मंदिर में रहने वाले जयदेव भारद्वाज ने बालूगंज थाने में ठगी की शिकायत दर्ज करवाई है। जयदेव भारद्वाज की शिकायत है कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें फोन कर झांसा दिया कि उन्होंने जो पालिसी करवाई थी, उसमें अतिरिक्त पैसा जमा करवाकर उन्हें लाखों रुपए के लाभ मिलेंगे। उन्होंने शातिरों के झांसे में आकर एक बार नहीं, अपितु कई बार उस खाते में लाखों की राशि डलवाई, मगर लाभ नहीं मिले और उन शातिरों से भी फोन पर संपर्क नहीं हो पाया, तो उन्हें इसकी शिकायत पुलिस में दी और शातिरों को पकड़ने की मांग उठाई है।

2016 से जमा करवा रहे हैं पैसे

सेवानिवृत्त अधिकारी वर्ष 2016 से शातिरों के झांसे में आकर उनके द्वारा दिए गए खाते में पैसे डाल रहे थे। इस दौरान उन्होंने शातिरों की डिमांड पर कई बार लाखों रुपए की राशि उक्त खाते में डाली।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!