री में अधेड़ ने लगाया फंदा

पालमुपर से पैतृक गांव आया था रिटायर कर्मी, जांच में जुटी पुलिस

सुजानपुर  – उपमंडल के तहत पड़ने वाले गांव री में अधेड़ ने फंदा लगाकर जान दे दी। इसका शव घर में छत से लटका मिला है। हालांकि फंदा लगाने के कारणों की वजह पता नहीं चल पाई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार प्रेम चंद ने फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक किसी सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त हुआ है। वह पालमपुर से अपने पैतृक गांव आया हुआ था। एसआई चमन लाल ने बताया कि प्रेम चंद घर की ऊपरी मंजिल पर रहता था, जबकि उसकी माता निचली मंजिल में रहती थी। बुधवार को उसकी माता कोई सामान लेने के लिए ऊपरी मंजिल पर गई, तो पाया कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। इस पर उसने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर पड़ोसी वहां पर एकत्रित हो गए। कमरे के भीतर झांककर देखा, तो प्रेम चंद का शव छत से लटका हुआ था। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक मानसिक रूप से परेशान था।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!