रुपए में 30 पैसे की गिरावट

मुंबई— विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की डालर निकासी और दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डालर की मजबूती से शुक्रवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 14 महीने बाद पहली बाद 66 रुपए प्रति डालर के नीचे बंद हुआ। भारतीय मुद्रा शुक्रवार को 30 पैसे टूटकर 66.10 रुपए प्रति डालर पर बंद हुई, जो दस फरवरी, 2017 के बाद का इसका निचला बंद स्तर है। इस सप्ताह पांच कारोबारी सत्रों में यह 89 पैसे लुढ़क चुकी है। गुरुवार को यह 14 पैसे की गिरावट के साथ 65.80 रुपए प्रति डालर पर बंद हुई थी। रुपए में गिरावट के कई कारक रहे। घरेलू शेयर बाजारों के लगभग पूरे दिन लाल निशान में रहने, पूंजी बाजार में एफपीआई की बिकवाली और दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डालर की मजबूती से रुपए पर दबाव रहा। यह 25 पैसे टूटकर 66.05 रुपए प्रति डालर पर खुला। बीच कारोबार के दौरान इसका उच्चतम स्तर 65.99 रुपए और निचला स्तर 66.10 रुपए प्रति डालर दर्ज किया गया।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!