रूसा को जल्द हटाए सरकार

नाहन—अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि राज्य में सेमेस्टर सिस्टम प्रणाली को तुरंत समाप्त कर पुनः वार्षिक प्रणाली लागू की जाए। भाजपा सरकार को चुनाव के दौरान छात्रों के साथ किए गए वादों की याद दिलाते हुए विद्यार्थी परिषद ने कहा कि भाजपा सरकार अपने वादे पर खरी नहीं उतर रही है। मंगलवार को नाहन मंे आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सोलन विभाग के संयोजक अमित ठाकुर, जिला संयोजक तनुज शर्मा व जिला मीडिया प्रमुख सिरमौर मोक्ष शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री रूसा को लेकर अपनी स्थित स्पष्ट नहीं कर रहे हैं। ऐसे मंे विद्यार्थी परिषद ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार रूसा को लेकर दौहरा चरित्र अपना रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने दो से 10 अप्रैल तक रूसा को लेकर प्रदेश भर में शुरू किए जाने वाले आंदोलन को लेकर रूपरेखा तैयार कर ली है। उन्हांेने कहा कि इसके तहत छात्र संगठन पांच अप्रैल को सभी जिला मंे उपायुक्त के माध्यम से प्रदेश के शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजेंगे, जिसमंे सेमेस्टर सिस्टम को समाप्त करने की मांग की जाएगी। 10 अप्रैल को प्रदेश भर मंे छात्र पोस्ट कार्ड के जरिए मुख्यमंत्री को सेमेस्टर सिस्टम हटाने की मांग को लेकर पत्र भेजेंगे। सोलन विभाग संयोजक अमित ठाकुर ने कहा कि यदि सरकार ने जून माह तक रूसा को समाप्त नहीं किया तो प्रदेश भर मंे छात्र उग्र आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी सदस्य पारस ठाकुर भी उपस्थित थे।