लॉरेंस स्कूल के छात्रों ने किया श्रम दान

कसौली —देश में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत सनावर स्कूल के कक्षा 11 के 40 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सनावर-गड़खल  पंचायत के अंतर्गत गरा गांव में किया श्रम दान। स्कूल ने गरा गांव में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत  दो शौचालय एव एक सेप्टी टेंक का निर्माण कार्य करवाया। इस अवसर पर स्कूल छात्रों के साथ एसयूपीडब्ल्यू विभाग के इंचार्ज डा. खान, रविंद्र पाल गौतम और कुमार गौतम मौजूद रहे। इस अवसर पर स्कूल के मुख्याध्यापक विनय पांडे ने स्कूली छात्रों द्वारा किए गए कार्य को सराहा। छात्रों के जोश की सराहना करते हुए इस अवसर ग्रामीणों ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!