लोअर बदाह में खुला किड्जी प्री-स्कूल

कुल्लू —किड्जी प्री-स्कूल लोअर बदाह का उद्घाटन उपायुक्त यूनुस ने किया।  इस अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत उपायुक्त ने दीप प्रज्वलित कर की। स्कूल चेयरमैन  सुखवीर मल्होत्रा ने उपायुक्त और कारसेवा दल के अध्यक्ष मनदीप सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंग दे बसंती चोला गाने पर मनभावक डांस पेश किया, जो सभी के दिलों को छू गया। उपायुक्त कुल्लू ने समारोह में आए बच्चों के अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह की सुविधाएं स्कूल में हैं, उस तरह से बच्चों को यहां अच्छी  शिक्षा मिलेगी। स्कूल की प्रधानाचार्या मनप्रीत मल्होत्रा ने कहा कि किड्जी प्री स्कूल जी लर्न एस्सल ग्रुप का एक पार्ट है। स्कूल में नर्सरी, प्री-नर्सरी, सीनियर और जूनियर केजी कक्षाएं होंगी। बच्चों को स्मार्ट टैब और  टॉकिंग पैन के साथ पढ़ाया जाएगा, जिससे बच्चों का ज्ञान और सुनने की क्षमता बढ़ेगी। स्कूल में बच्चों के लिए बॉडी फिटनेस के लिए जिम, स्विमिंग पूल भी मौजूद है। वहीं, उन्होंने कहा कि यदि किसी संस्था द्वारा किसी गरीब परिवार के बच्चे को पढ़ाने की सिफ ारिश उनके पास आती है तो वह जरूर सरकार द्वारा निर्धारित कोटे के अनुसार उसे पढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जाएगी, ताकि बच्चों को आगे कहीं भी दिक्कत न हो।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!