वन रैंक-वन पेंशन में पांच साल नहीं, साल बाद हो रिव्यू

धर्मशाला —हिमाचल प्रदेश एक्स सर्विस लीग इकाई कांगड़ा ने शनिवार को 40वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन  धर्मशाला किया गया। कार्यक्रम में लीग के उपाध्यक्ष एडवोकेट केसी ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। लीग के वार्षिक सम्मेलन में भारी संख्या में पूर्व सैनिकों व वीरनारियों ने भाग लिया। इस दौरान मौजूद पूर्व सैनिकों को लीग के पदाधिकारियों ने अपने इतिहास के साथ-साथ वर्तमान में सरकार के साथ चल रही मांगों पर भी विस्तृत जानकारी दी। पदाधिकारियों ने मौजूद पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों से वार्तालाप करने के बाद बताया कि लीग सरकार से वन-रैंक-वन पेंशन पर पांच साल के बजाय एक साल बाद रिव्यू की मांग कर रही है, ताकि सेना में सेवाएं देने वाले सभी  सैनिकों को इसका लाभ मिल सके।  इस मौके पर कर्नल संदेश पठानिया, कर्नल रविंद्र गुलेरिया, कर्नल मेहर सिंह, कर्नल अर्जुन गुलेरिया, मेजर बीआर कंवर, कर्नल पीएस राणा, आरनरी कैप्टन पुरुषोत्तम सिंह, लेफ्टिनेंट विक्रम गुलेरिया, आरनरी कैप्टन पुरुषोत्तम चंद सहित भारी संख्या में जिला भर के पूर्व सैनिक व वीरनारियां मौजूद रहीं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!