वर्धमान महावीर स्कूल ने दिए दो टॉपर

सुंदरनगर —प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के 12वीं के नतीजे मंगलवार दोपहर को घोषित कर दिए गए, जिसमें मंडी जिला के सुंदरनगर के वर्धमान महावीर पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पुंग के विक्रांत रेवल ने समूचे प्रदेश में प्रथम स्थान अर्जित किया। इसी स्कूल के मोहित ने सातवां स्थान झटका है। दो बच्चों के बोर्ड की मैरिट लिस्ट में आने पर स्कूल में जश्न का माहौल है। इस अवसर पर साइंस संकाय में टॉपर बने विक्रांत ने बताया कि वह इस अचीवमेंट से बहुत खुश है। साथ ही कहा कि वह कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना चाहता है और रॉबोट बनाकर वाहनों में स्थापित करके आए दिन बढ़ रही दुर्घटनाओं पर विराम लगाने का सपना संजोए हुए है। विक्रांत के पास कोई स्मार्ट फोन नहीं है। वहीं वह सोशल मीडिया से भी दूर है, क्योंकि इससे पढ़ाई में बाधा पड़ती थी। उसने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल शिक्षकों को दिया। विक्रांत सुंदरनगर के वर्धमान महावीर पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट् है और मूल रूप से सिरमौर जिला के पावंटा साहिब से हैं, उनके पिता अनिल रेवल सरकारी बहुतकनीकी कालेज बनीखेत में अप्लाइड कम्प्यूटर साइंस के एचओडी और फिजिकल के प्रोफेसर हैं, जबकि माता वंदना गृहिणी हैं।  वहीं इसी स्कूल के छात्र मोहित ने प्रदेश भर में सातवां स्थान प्राप्त किया है मोहित के पिता शेर सिंह दुबई में कार्यरत हैं और माता चिंतपूर्णी गृहिणी हैं। मोहित का सपना सिविल इंजीनियर बनना है। इस उपलब्धि पर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराधा जैन ने बच्चों और परिजनों और स्कूल स्टाफ को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में भी इस तरह के परिणाम सामने लाने का भगवान से प्रार्थना की और दोनों होनहार बच्चों को परिजनों के समक्ष मुंह मीठा करवा करके खुशी जाहिर की।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!