विदेशी मुद्रा भंडार 426 अरब डालर पार

मुंबई— देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार चौथे सप्ताह बढ़ता हुआ एक नया रिकार्ड स्तर बनाने में कामयाब रहा। यह पहली बार सवा चार सौ अरब डालर के पार पहुंच गया। इसमें सबसे ज्यादा योगदान विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति का रहा। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, 13 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.22 अरब डालर बढ़कर 426.08 अरब डालर पर रहा। इससे पहले छह अप्रैल को समाप्त सप्ताह में यह 50.36 करोड़ डालर बढ़कर 424.86 अरब डालर पर रहा था। विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति भी 13 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 1.20 अरब डालर बढ़कर 400.98 अरब डालर पर पहुंच गई।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!