विभागों द्वारा किराए पर लिए जाने वाले वाहनों के लिए मांगे आवेदन

शिमला— उप मंडलाधिकारी शिमला शहरी  नीरज चांदला ने बताया कि निविदा दस्तावेजों में स्थापित अनुरूप नियम व शर्तों पर समुचित व योग्य ठेकेदारों/फमों से विभिन्न विभागों/कार्यालयों द्वारा प्रयुक्त किए जाने वाले वाहनों को किराए पर लेने के लिए उप मंडलाधिकारी शिमला शहरी कार्यालय द्वारा निर्धारित प्रारूप पर आवेदन आमंत्रित है, जो कि 02 मई,  को पूर्वाहन 11 बजे तक अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए, जो कि उसी दिन 3.30 बजे इच्छुक ठेकेदारों/फमों या उनके अधिकृत उपस्थित प्रतिनिधियों के सामने खोले जाएंगे।  निविदा दस्तावेज 26 अप्रैल, को चार बजे अपराहन तक 500 रुपए (अप्रतिदेय) के नकद भुगतान के उपरांत अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!