वीरेंद्र कंवर ने फहराया तिरंगा

कुल्लू —ढालपुर मैदान में जिला स्तरीय 71वां हिमाचल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह में ग्रामीण विकास, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा भव्य परेड की सलामी ली। इस परेड में  प्रदेश पुलिस के अलावा होमगार्ड, आईटीबीपी, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड्स की टुकडि़यों ने भी भाग लिया। इस अवसर पर समस्त जिलावासियों को हिमाचल दिवस की बधाई देते हुए वीरेंद्र कंवर ने कहा कि 70 वर्षों के अपने सफर के दौरान हिमाचल प्रदेश ने विकास के कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं। कुल्लू जिला में लगभग साढ़े 74 हजार किसानों को मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। सरकार ने कुल्लू जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में आवश्यक दवाइयां मुफ्त उपलब्ध करवाई हैं। कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में टीबी के टेस्ट के लिए अत्याधुनिक सीबी नॉट मशीन स्थापित की गई है। समारोह के दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों और संस्थाओं के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। ग्रामीण विकास मंत्री ने गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेने वाली कुल्लू की एनसीसी कैडेट विजया सोमनी जसवाल और सराहनीय सेवाएं प्रदान करने वाले पुलिस कर्मचारियों एसएचओ कुल्लू अशोक कुमार, ट्रैफिक हवलदार हरबंस लाल,  एएसआई गीता तथा एसआई राजेंद्र सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया।  जिला स्तरीय समारोह में विधायक सुरेंद्र शौरी, सुंदर सिंह ठाकुर, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर, जिला परिषद अध्यक्ष रोहिणी चौधरी, जिला भाजपा अध्यक्ष भीमसेन शर्मा, एसपी शालिनी अग्निहोत्री, एडीएम अक्षय सूद और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!