शराब का ठेका हरगिज मंजूर नहीं

सुजानपुर – उपमंडल सुजानपुर में ठेका खोलने का विरोध लगातार जारी है। ग्रामीणों द्वारा पंचायतों में ठेके को खोलने को लेकर प्रशासन के पास पहुंच मांग पत्र देने का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को इस कड़ी में पंचायत जंगल की दर्जन भर महिलाओं ने सुजानपुर उपमंडल कार्यालय में पहुंचकर एक मांगपत्र उपमंडल अधिकारी को सौंपा। इसमें कहा गया है कि उन्हें अपनी पंचायत में शराब का ठेका हरगिज मंजूर नहीं। इससे पहले पंचायत बैरी की महिलाओं ने भी अपनी पंचायत में ठेका न खोलने की मांग की थी। ठेका खुलने का विरोध अब दोनों पंचायतें मिलकर करने लगी हैं। ऐसे में प्रशासन के पास दोनों ही पंचायतों के लोग पहुंच रहे हैं। जंगल पंचायत की महिलाएं तो बीते नौ दिनों से यहां पर ठेका न खोलने के विरोध में पहरा दे रही हैं। सोमवार को सुजानपुर कार्यालय में पहुंची महिलाओं में महिला मंडल प्रधान सरोज कुमारी, कमलेश कुमारी, निशा कुमारी, सुदर्शना, अंजु बाला, इंदिरा देवी और पंचायत प्रधान प्रेमलता ने एक मांग पत्र उपमंडल अधिकारी को सौंपा। इसमें उन्होंने कहा है कि जंगल पंचायत में उन्हें ठेका हरगिज मंजूर नहीं है। प्रशासन और सरकार इन्हें किसी और स्थान पर खोले।  इससे पंचायत में समस्याएं उत्पन्न न हो।  महिलाओं ने कहा कि उनकी इस मांग को शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाए। जहां पर संबंधित ठेकेदार ने ठेका खोलने के लिए स्थान चयनित किया है, उस स्थान पर रोजाना महिलाएं पहरा देकर अपना समय बीता रहे हैं। उन्हें भी इस कार्य से मुक्ति दिलाई जाए।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!