शाहतलाई में शराब के ठेके का विरोध

शाहतलाई —शाहतलाई में शनिवार को बाहर से आए हुए बाबा बालक नाथ के श्रद्धालुओं द्वारा हाथों में बैनर लिए हुए शराब के  ठेकों व मीट-मछली की दुकानों और अंडे की रेहडि़यों को कस्बे से हटाने बारे विरोध-प्रदर्शन किया। इस संगत द्वारा शाहतलाई तपोस्थली मंदिर से चलकर गुरुनाझाड़ी मंदिर तक बाबा जी के जयकारा लगाते हुए जिला प्रशासन व सरकार को अल्टीमेटम देते हुए मांग की है कि धार्मिक नगरी के दोनों मंदिरों के मध्य  सड़क पर  यह शराब के ठेके व मीट-मछली, अंडे की रेहडि़यों को कस्बे के बाहर दूरी पर रखा जाए। उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ पर श्रद्धालुओं की भावनाओं को  ठेस न पहुंचे। इसके बारे मे  श्री सिद्ध सेवा मंडल संस्था अंबाला के  पदाधिकारी ज्योति बाबा वर्मा ने कहा कि इस विषय पर उन्होंने पहले ही  प्रशासन और सरकार को उन्हें हटाने के लिए प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व जिलाधीश  को भी इस बारे अपनी संस्था की ओर से इस धार्मिक नगरी को हरिद्वार और श्री आनंदपुर साहिब जैसे  ड्राई जोन बनाने की मांग की है। पंजाब की कई संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अपना शांतिपूर्वक विरोध-प्रदर्शन करते हुए शराब ठेका के सामने एक्साइज विभाग के अधिकारियों को इस स्थान से ठेका हटाने के लिए ज्ञापन भी सौंपा। एक्साइज विभाग से आए हुए एक्साइज एंड टैक्सेशन आफिसर निष्ठा बाली ने ज्ञापन लेती बार श्रद्धालुओं को यहां से ठेके हटाने के बारे में आश्वासन भी दिया है और इसके बारे में शीघ्र ही उच्चाधिकारियों को अवगत करवाने की बात भी कही है। उन्होंने यह भी कहा है कि ज्वाला जी व चिंतपूर्णी माता मंदिर के स्थानों में शराब व मीट-मछली की दुकानें 1000 वर्ग मीटर दूरी पर हैं। उसी तर्ज पर यहां से भी इन्हें हटाने की पुरजोर मांग की है। प्रशासन व सरकार इस मामले पर शीघ्र कार्रवाई नहीं करेंगे तो आगे भी और ज्यादा संगत के साथ विरोध-प्रदर्शन शांतिपूर्वक जारी रहेगा।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!