शिक्षकों की मुहिम पर पानी

ऊना – शिक्षकों ने सरकारी स्कूलों में बच्चों की गिरती संख्या में कमी लाने के लिए स्कूलों में नर्सरी कक्षाएं शुरू कर बेहतरीन प्रयास किए, लेकिन शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक ऊना द्वारा प्राथमिक स्कूलों में नर्सरी कक्षा शुरू न करने के आदेश जारी कर शिक्षकों की उक्त मुहिम पर पानी फेर दिया। यह बात राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष विनोद शर्मा, सर्वजीत सिंह राणा, विनय शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष रवि राणा, खंड ऊना के पूर्व अध्यक्ष रमन कुमार, खंड हरोली के अध्यक्ष अवतार सिंह, खंड बंगाणा के पूर्व अध्यक्ष मनोज राणा, पूर्व जिला प्रवक्ता महेश शारदा, राजेश कुमार, राकेश वशिष्ठ, रचना देवी ने कहा कि एक तरफ जहां जिला सोलन में उपनिदेशक द्वारा नर्सरी कक्षा शुरू करने के लिए एसएमसी को ही शक्तियां दी है, वहीं ऊना में इसे गलत करार दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए अध्यापकों ने अपने स्तर पर प्रयास किए हैं और इस प्रयास से स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ी है, परंतु विभाग की तरफ से ऐसे अध्यापकों को शाबाशी देने की बजाय उन्हें हतोत्साहित किया जा रहा है। पिछले कुछ सालों से प्राथमिक शिक्षकों ने नर्सरी कक्षा शुरू कर स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने का काम किया है, जिसमें समूर कलां, हारसा और अब चताड़ा जहां बच्चों की संख्या बढ़ी है, परंतु ऐसे आदेश निकाल दिए गए जो कि अध्यापकों को हतोत्साहित करने वाले हैं। जबकि सभी अध्यापक और अभिभावक यह चाहते हैं कि सरकारी स्कूलों में नर्सरी कक्षा शुरू हो।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!