शिलाई में कहीं छत उड़ी, कहीं डिश

 शिलाई —ट्रांसगिरि क्षेत्र में गुरुवार शाम आए भारी  तूफान ने किसी की छत छीन ली तो किसी के डिश उड़ गए। कई स्कूलों के भवन जर्जर हो गए तो क्षेत्र के कई इलाकों से बिजली का कनेक्शन टूट गया है। पहाड़ी संरचना वाले इस क्षेत्र में जहां पेड़ों को भारी नुकसान हुआ है, वहीं पर इन पेड़ों के टूटने से खेतों में फसलें बर्बाद हो गई,  तो कई रास्तों में पेड़ गिरने से संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। एक घंटे के तूफान ने क्षेत्र में एक करोड़ से अधिक की संपत्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया है। सतौन से लेकर कफोटा, जाखना, टिंबी, कमरऊ, शिलाई, मिल्लाह, बकरास, नैनीधार, रोनहाट व जरवा क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। हालांकि तूफानी हवा थमने के बाद विभाग अपनी कार्रवाई में नुकसान का जायजा करने लगा है, लेकिन जरूरतमंदों तक 24 घंटे बीतने पर भी सहायता नहीं पहुंच पाई है। क्षेत्र के लोगों में सूरत सिंह, कल्याण सिंह, दौलत राम, रामभज, सुनील कुमार, शेर सिंह, अमर सिंह, नारायण सिंह, जगदीश कुमार ने बताया कि इलाके में सबसे ज्यादा बागीचों को हुआ है, जिनमें अभी अंकुर आने के बाद छोटे-छोटे फल लगे ही थे, लेकिन अचानक आए तूफान ने सब खत्म कर दिया है। फल इतने छोटे थे जिनका आंकलन करना मुश्किल है। बागबानों व किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई विभाग भी नहीं करता है। ऐसे में अब रोजी रोटी के लिए भटकना पड़ेगा। विभाग को चाहिए कि उनकी फसल व बागीचों मंे हुए नुकसान का आंकलन उनकी तबाह हुई फसल को देखकर दिया जाए और मंडी के रेट को देखकर पूरा मुआवजा दिया जाए। केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला मिल्लाह के कमरों की छत तूफान से उड़ गई। इतना ही नहीं बल्कि स्कूल भवन के तीन कमरे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। दीवारों में दरारें आ गई हैं। मिल्लाह गांव के मोही राम के घर की छत से पत्थर उड़ गए तो पंचायत प्रधान के घर की छत से डिश गायब हो गई है। कई जगह रास्तों में पेड़ टूट गए हैं तो कई बिजली के खंभे टूट गए हैं। विद्युत मंडल शिलाई के टिंबी, रास्त, लोराह, मानल, पंदोग, मिल्लाह, पोंजा, कोटी उतरोऊ, बोहल, नावणा, पाब, मानल, कोटा, टटियाणा क्षेत्र मंे एचटी व एलटी लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। तीन ट्रांसफार्मर जल गए हैं, जिससे लोग अंधेरे में अपनी रातें गुजार रहे हैं। लोगों का आरोप है कि नुकसान के बारे मंे विद्युत बोर्ड के कर्मियों को बताया, लेकिन अभी तक क्षेत्र में बिजली बहाल नहीं हो पाई है जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। उधर, विद्युत बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता अनिल शर्मा ने बताया कि एचटी, एलटी व ट्रांसफार्मर सहित अभी तक पांच लाख से ज्यादा का नुकसान आंका गया है। कुछ नुकसान अभी ओर होने की संभावना है। उधर, एसडीएम शिलाई योगेश चौहान ने बताया कि विभागीय कर्मचारियों को नुकसान का जायजा लेने के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आते ही सरकार को भेज दी जाएगी। उधर, बीपीओ बकरास मंगी राम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बकरास स्कूल में लगभग दस लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है। एसएमसी की बैठक रखने के बाद रिपोर्ट विभाग व प्रदेश सरकार को भेजी गई है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!