संतानहीन परिवार का मां-बाप बनने का सपना हुआ साकार

जालंधर — उत्तर भारत के नंबर वन टेस्ट ट्यूब बेवी सेंटर वरदान मेडिकल सेंटर जालंधर और अमृतसर की ओर से 25 अपै्रल तक कैंप लगाया जा रहा है। सेंटर के प्रबंध निदेशक डा. वरीश कुमार ने बताया कि इस विशेष कैंप में महिला रोगों एवं बांझपन के इलाज की विशेषज्ञ डा. सुमित पाल कौर, डा. शिल्पा, डा. रुचिका व उनकी टीम द्वारा निःसंतान दंपतियों की जांच व इलाज विशेष रियासती दरों पर किया जाएगा। सेंटर में बांझपन का इलाज अत्याधुनिक तकनीक से किया जाता है। अब तक हजारों दंपति यहां इलाज करके संतान का सुख पा चुके हैं। कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है। कैंप में हिमाचल दंपतियों का इलाज रियायती दरों पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 9814021991, 9814401991, 9814888713 व 9814999713 पर संपर्क कर सकते हैं।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!