सड़कों पर ही बच्चें को उतार-चढ़ा रहीं गाडि़यां

By: Apr 11th, 2018 12:05 am

धर्मशाला—स्मार्ट सिटी धर्मशाला के नामी प्राइवेट स्कूलों में छात्रों को आने और ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था ही नहीं की गई है। मोटी कमाई करने वाले स्कूलों द्वारा मासूम छात्रों को छोटी प्राइवेट गाडि़यों में ठूंस-ठूंस कर भरे जाने का कार्य किया जा रहा है। ओवरलोडिंग और ओवरस्पीड़ चलने वाली प्राइवेट गाडि़यां नन्हेे छात्रों के लिए बड़ा खतरा बनी हुई हैं। इतना ही नहीं, स्कूल पार्किंग को छोड़कर प्रबंधन सड़कों पर ही छात्रों को उतारने व चढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। सड़क में चलने वाली ट्रैफिक से भी बच्चों में बड़ा हादसा होने का डर सताने लगा है। वहीं, प्रदेश सरकार और विभाग स्कूलों की मनमानी का तमाशा देख रहे हैं। इतना ही नहीं, हाई कोर्ट के निर्देशों के तहत अब तक प्राइवेट स्कूलों में पीले रंगों की सुरक्षित बसें भी नहीं चलाई जा रही हैं। नूरपुर स्कूल बस सड़क हादसा अभी देश भर के लोगों की रूहों को झकझोर रहा है, तो वहीं प्राइवेट स्कूल अपने अंहकार के आगे मासूमों की मौत से भी सबक लेने को तैयार नहीं हैं।

… आखिर कब होगी स्कूलों पर कार्रवाई

प्राइवेट गाडि़यों के ड्राइवर अधिक पैसा कमाने के चक्कर में मासूम बच्चों की जिंदगियां जोखिम में डालकर दौड़ा रहे हैं, जो कि नूरपुर जैसे बड़े हादसों की पुनरावृति होने का संदेश दे रहे हैं। काले  सोमवार के बाद मंगलवार को धर्मशाला की सड़कों में फिर से ही वैसा ही खेल चलता हुआ नजर आया, जैसा कि इससे पहले रहा।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App