सड़क हादसे रोकने के लिए विभाग सतर्क

नूरपुर में मार्ग के बेहतर निर्माण, रखरखाव-गुणवत्ता के लिए सजी कार्यशाला

नूरपुर – प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसों की लेकर लोक निर्माण विभाग सतर्क हो गया है और इन सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए विभाग ने प्रयास तेज कर दिए है। हाल ही में नूरपुर में हुए स्कूल बस हादसे के बाद सरकार व विभाग के दिशा-निर्देशों के बाद लोक निर्माण विभाग के सर्किल नूरपुर में सड़कों के बेहतर निर्माण, रखरखाव, गुणवत्ता और ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने व उन्हें ठीक करने को लेकर विभागीय  अधिकारियों  व कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने बारे एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सर्किल नूरपुर के अंतर्गत चार मंडलों नूरपुर, फतेहपुर, जवाली व देहरा के संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि सड़कों का बढि़या ढंग से निर्माण हो और उसकी गुणवत्ता के साथ-साथ उसका अच्छे तरीके से रखरखाव हो। इस कार्यशाला में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को सड़कों को बनाने व उनका रखरखाव करने से लेकर सड़क निर्माण में प्रयोग होने वाली सामग्री की गुणवत्ता को ले लेकर प्रशिक्षण दिया गया व महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए गए। सड़क निर्माण के बाद उसमें डाले जाने वाली कोलतार की मात्रा व गुणवत्ता बारे भी महत्त्वपूर्ण टिप्स व तकनीकी जानकारी दी गई। इसमें कंक्रीट टेस्ट व कोलतार टेस्ट बारे भी बताया गया और सड़क सुरक्षा की जानकारी भी दी गई। इस कार्यशाला में सड़कों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने व उन्हें ठीक करने पर भी महत्त्वपूर्ण परीक्षण व नवीनतम तकनीकी जानकारी दी गई। इसमें सड़कों की सुरक्षा की लेकर भी जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में  अधिशाषी अभियंता डिजाइन विश्वजीत शर्मा, सहायक अभियंता अरुण विशिष्ट ने भी इस कार्यशाला में जानकारी दी। इस बारे लोक निर्माण विभाग के सर्किल नूरपुर के अधीक्षण अभियंता सत्य व्रत शर्मा ने बताया कि सड़कों के बेहतर निर्माण, रखरखाव व गुणवत्ता आदि को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया है, जिसमें इस वृत्त के अंतर्गत पड़ते चार मंडलों के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!