सदवां में कानून का पाठ पढ़ाया

जसूर —उपमंडल विधिक साक्षरता समिति, नूरपुर द्वारा विकास खंड नूरपुर की ग्राम पंचायत सदवां में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक साक्षरता शिविर की अध्यक्षता निकिता तहीम, न्यायाधीश  डिवीजन सेवा समिति नूरपुर ने की। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लोगों को अपने मौलिक अधिकारों तथा कानूनी पहलुओं की सही जानकारी होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि मन की एकाग्रता और धैर्य  से विचार करने से कई समस्याओं का समाधान अपने आप में ही संभव हो जाता है। उन्होंने लोगों से कहा कि कई बार जल्दबाजी में लिए  गए  फैसलों के कारण हमें भारी कीमत चुकानी पढ़ती है। इसलिए हमें कोई भी कड़ा फैसला लेने से पूर्व उस पर पूर्ण विचार करना चाहिए। उन्होंने लोगों से आपसी सहमति और मध्यस्तता से अधिकतर मामलों का निपटारा करने पर बल दिया । उन्होंने कहा कि इस  प्रकार के शिविरों का मुख्य उद्देश्य लोगों के भीतर अधिकारों तथा कानूनी पहलुओं की जानकारी मुहैया करवाना , जिससे  आम लोगों को जागरूक किया जा सके।  निकिता तहिम ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को उनके अधिकारों, कर्त्तव्यों और मुफ्त कानूनी सहायता बारे भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। विधिक सेवा समिति  नूरपुर से आए हुए अधिवक्ता  पुष्पेंद्र ठाकुर ने शिविर में उपस्थित लोगों को मोटर वाहन अधिनियम के विषय में विस्तार से जानकारी दी ।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!