ससुरालियों को नहीं दी लाश

 धर्मशाला —रक्कड़ में मंगलवार को हुए नवविवाहिता आत्महत्या मामले में मायके पक्ष ने बेटी की हत्या होने का आरोप लगाया है। मायके पक्ष सहित सैकड़ों की संख्या में धर्मशाला थाना में ग्रामीण लोगों और संस्थाओं ने पहुंचकर उचित कार्रवाई की मांग उठाई है। परिवार पक्ष ने पुलिस ने आत्महत्या को उकसाने के मामले के बजाय हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन करने की बात कही है। मायके पक्ष वालों ने पुलिस थाना में इससे पहले भी मारपीट का केस दर्ज होने की बात कही है।  धर्मशाला के साथ लगते रक्कड़ गांव में हुए नवविवाहिता के आत्महत्या मामले में मायके पक्ष की नम आंखों में आक्रोश छलक आया है। नवविवाहिता के परिजनों ने उनकी बेटी के आत्महत्या करने के मामले को खारिज करते हुए अपने दामाद पर उनकी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं, बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव लेने पहुंचे ससुराल पक्ष को मायका पक्ष ने बिना शव सौंपे ही वापस लौटा दिया। उन्होंने अपनी बेटी का अंतिम संस्कार खुद करने की बात कही है। उन्होंने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की गुहार लगाते हुए शबनम के पति दिनेश कुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। शबनम के पिता लाल चंद और माता बीना देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दिनेश अकसर शबनम से मारपीट करता था। उन्होंने बताया कि घटना से कुछ दिन पहले भी दिनेश के खिलाफ मारपीट का मामला महिला पुलिस थाना धर्मशाला में दर्ज करवाया गया था। परिजनों ने आरोप जड़ा कि उनका दामाद अकसर उनकी बेटी पर शक करता था।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!