सांसद ने की स्वराज मंच के कार्यों की सराहना 

कुल्लू – जिला कुल्लू के प्रवेश द्वारा बजौरा स्थित हाट मैदान में एकल विद्यालय अभियान के अंतर्गत ग्राम स्वराज मंच के एकल संगम कार्यक्रम का आयोजना किया गया, जिसमें मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा है कि केंद्र सरकार ने मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए कई बड़ी योजनाएं मंजूर की हैं, जो कि आने वाले समय में क्षेत्र के चहुंमुखी विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। एकल विद्यालय अभियान के कार्यों की सराहना करते हुए सांसद ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में यह संस्था बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। इस अवसर पर एकल विद्यालय अभियान के राष्ट्रीय प्रमुख माधवेंद्र सिंह ने कहा कि भारत की 72 प्रतिशत से अधिक आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में ही बसती है, लेकिन बजट का बहुत कम हिस्सा इन क्षेत्रों पर खर्च हो पाता है। इस व्यवस्था को बदलने और आम लोगों को जागरुक करने के लिए एकल विद्यालय अभियान और ग्राम स्वराज मंच लगातार कार्य कर रहा है। ग्राम स्वराज मंच के राष्ट्रीय प्रमुख सतीश सचान ने बताया कि मंच के माध्यम से आम लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उनके बीच में से ही नेतृत्व तैयार किया जाएगा। इस मौके पर मंच के प्रांत संयोजक ठाकुर सिंह वर्मा ने मुख्यातिथि, अन्य गणमान्य अतिथियों और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा प्रदेश में मंच की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। इस दौरान एकल विद्यालय के कार्यकर्ताओं ने कुल्लवी लोक नृत्य प्रस्तुत किया। राजमल ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा आयोजन में सहयोग करने वाले सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और माइक्रोटेक के चेयरमैन सुबोध गुप्ता का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी, ग्राम स्वराज मंच के प्रांत प्रमुख डोरा राम शर्मा और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!