साइन बोर्ड तो लगे, पर पढ़े कौन

थानाकलां —बंगाणा उपमंडल के अंतर्गत गोबिंदसागर झील किनारे आने वाले बाहरी राज्यों के लोगों की मनमानी बढ़ने लगी है। ये लोग सरेआम नियमों की अवहेलना कर रहे हैं, लेकिन इन पर अंकुश लगाने वाला कोई भी नहीं दिखाई दे रहा है। वहीं, इन बाहरी राज्यों के लोगों पर एक छोटी सी कोताही भी भारी पड़ रही है। आए दिन यहां पर कई हादसे हो रहे हैं। झील में नहाने के शौक से उतरने वाले कई पर्यटक अपनी जान भी गंवा चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद इन हादसों से न ही ये लोग और न स्थानीय प्रशासन कोई सबक ले रहा है। हालांकि प्रशासन ने झील किनारे सुरक्षा के लिहाज से साइन बोर्ड तो लगाए हैं, लेकिन इन साइन बोर्ड पर लिखे संदेश पर कोई भी व्यक्ति ध्यान नहीं दे रहा है। वहीं, हद तो तब हो जाती है जब यदि कोई स्थानीय व्यक्ति बाहरी लोगों को झील में नहीं जाने की सलाह देता है तो उनके साथ झगड़े के लिए कई लोग उतारू हो जाते हैं, जिसके चलते प्रशासन को यहां पर किसी स्थायी कर्मचारी की तैनाती करनी चाहिए, ताकि न ही बाहरी लोगों और स्थानीय लोगों को कोई समस्या झेलनी पड़े। कुटलैहड़ क्षेत्र की गोबिंद सागर झील को बाहरी राज्यों के लोग सरेआम गंदा कर रहे हैं। इन बाहरी लोगों द्वारा जगह-जगह कूड़ा-कचरा फेंका जाता है। यहां पर गोबिंदसागर झील का यह क्षेत्र नशेडि़यों का अड्डा बन चुका है, जिससे स्थानीय लोग भी परेशान हैं। अधिकतर यहां पर नशे में धुत्त व्यक्ति ही मिलते हैं। जिससे स्थानीय लोगों की बहु-बेटियों का यहां से गुजरना परेशानी भरा रहता है। शराब के नशे धुत्त कई लोग यहां पर खूब शोर मचाते हैं। ज्यादातर यह शाम के समय होता है हालांकि साथ ही मनमोहक अंदरौली शिव मंदिर है, लेकिन वहां जाने के बजाय  गाडि़यों को लेकर झील किनारे ले जाकर शराब पीते हैं। वहीं, शराब के नशे में झील में नहाने उतर जाते हैं। स्थानीय पंचायत के प्राधान मोहन लाल, उपप्रधान सुखदेव परमार, अभय पराशर, होशियार सिंह, मोहिंद्र धीमान, विजय कुमार, मंदली पंचायत की प्रधान कमलेश कुमारी, उपप्रधान विक्रम सिंह,

सुरेश कुमार राणा, रघुवीर सिंह, सचिन कुमार, सुनील कुमार, हेमराज आदि लोगों  ने प्रशासन से आग्रह किया है कि गोबिंदसागर झील किनारे नियमों की अवहेलना कर रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए, ताकि कोई भी घटना न घटे। उधर, बंगाणा थाना प्रभारी कमल नयन ने कहा कि जो लोग नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!