साढ़े 30 किलो चूरा पोस्त पकड़ा

बनकला में धरा आरोपी, घर व खेत में छिपाकर रखा था नशा

नाहन— जिला सिरमौर में अवैध रूप से की जा रही नशीले पदार्थों की तस्करी पर पुलिस ने नकेल कस दी है। इसी कड़ी में पुलिस ने गुरुवार रात नाहन क्षेत्र के बनकला में एक व्यक्ति से करीब साढ़े 30 किलो चूरा पोस्त बरामद किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बनकला के समीप एक व्यक्ति के पास भारी मात्रा में चूरा पोस्त है। इसके बाद पुलिस टीम ने सर्च वारंट के आधार पर बनकला निवासी ऋषिपाल के घर दबिश दी। पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा ने इस मामले के आरोपी ऋषिपाल को रूखड़ी के समीप जंगल से दबोचने में सफलता प्राप्त की तथा उसके पास से 30 किलो 480 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से ऋषिपाल क्षेत्र में नशीले पदार्थों का अवैध कार्य कर रहा था। पुलिस को करीब चार किलो चूरा पोस्त ऋषिपाल के घर से बरामद हुआ तथा बाकी की बरामदगी घर के समीप ही जंगल से की गई। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने दो दिन पूर्व भी संबंधित व्यक्ति के घर पर दबिश दी थी, परंतु वह मौके से फरार हो गया था। आरोपी ने गेहूं के खेत में एक ड्रम में पोलिथीन के पैकेट में चूरा पोस्त को छिपाकर रखा था। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी को चूरा पोस्त के साथ हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा कि जिला में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई अमल में ला रही है।