सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें हों लागू

रोहडू – अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने पंजाब के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर वेतन आयोग की सिफारिशें शीघ्र देने की मांग की। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ संबंधित राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ की रोहडू व चिड़गांव इकाई ने पंजाब सरकार को ज्ञापन भेजकर मुख्यमंत्री व मुख्यसचिव को लिखित ज्ञापन भेज कर सरकार से शीघ्र वेतन आयोग की सिफारिशों को जारी करने की मांग की ताकि हिमाचल व पंजाब के कर्मचारियों को भी 2016 से नए वेतनमान मिल सकें। राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के अखिल भारतीय महामंत्री विपन डोगरा ने बताया कि जयपुर राजस्थान में हुई केंद्रीय कार्य समिति की बैठक में निर्णय हुआ है कि देश के सभी राज्यों में सातवें वेतन को लागू करने, पुरानी पेंशन सुविधा देश के सभी कर्मचारियों को देने, सेवानिवृत्त आयु सभी राज्यों में एक समान करने व मानदेय पर हो रही भर्तियों पर रोक लगाकर नियमित नौकरियां देने, विभागों में आवश्यक रिक्त पदों के शीघ्र भरने सहित मांगो को लेकर महासंघ से जुड़े प्रदेश कर्मचारी संघ संघर्ष को प्रथम चरण में 25 अप्रैल तक प्रधानमंत्री, संबंधित मुख्यमंत्री व मुख्यसचिव को ज्ञापन देंगे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!