सीएम ने किया इलेक्ट्रॉनिक डिसप्ले स्क्रीन का शुभारंभ

By: Apr 4th, 2018 12:01 am

शिमला— मुख्यमंत्री ने पर्यावरण जागरूकता के लिए मंगलवार को राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की 12 नवीनतम इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले स्क्रीन का शुभारंभ किया। इन स्क्रीन को स्थापित करने पर 35 लाख रुपए व्यय किए गए हैं। यह 12 डिसप्ले स्क्रीन प्रदेश के 12 स्थानों पर स्थापित की जाएंगी, जिनमें से दो-दो स्क्रीन शिमला तथा धर्मशाला शहरों में तथा एक-एक स्क्रीन बद्दी, डमटाल, कालाअंब, मनाली, परवाणू, पांवटा, सुंदरनगर तथा ऊना में स्थापित की जाएंगी। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड संबंधित क्षेत्रों में हवा में मौजूद पीएम-10 नाइट्रोजन ऑक्साइड व सल्फर डाइऑक्साइड की जानकारी उपलब्ध करवाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App