सीएम बोले, कैग के उठाए मसलों पर करेंगे कार्रवाई

शिमला— मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महालेखाकार द्वारा दी गई रिपोर्ट में इंगित किए मामलों पर त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। सीएम ने कहा कि कैग द्वारा विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए हैं, जो कि चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि भविष्य में विभागीय कार्यप्रणाली बेहतरीन हो और कमियों को दूर किया जाएगा इसका पूरा प्रयास किया जाएगा। यहां पत्रकारों से एक कार्यक्रम के दौरान अनौपचारिक बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कैग की रिपोर्ट निजी विश्वविद्यालयों और शिक्षा क्षेत्र पर गंभीर है। कैग ने लोक निर्माण विभाग में भी भ्रष्टाचार को इंगित किया है, जिस पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। निजी विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी का भी रिपोर्ट में उल्लेख है। इसके साथ शिक्षा क्षेत्र में भी कई तरह की खामियों को उजागर किया गया है। सीएम ने कहा कि कैग ने अपनी रिपोर्ट में जो भी विषय उजागर किए हैं, उन पर जवाब मांगा जाएगा और सरकार प्रयास करेगी कि अनियमितताओं को दूर किया जाए। इसे पूरी गंभीरता के साथ लिया जाएगा।