सीबीआई की मदद के लिए दिल्ली से आई टीम

By: Apr 2nd, 2018 12:20 am

शिमला— कोटखाई छात्रा गैंगरेप-मर्डर मामले में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है। सीबीआई की अलग-अलग टीमें इस केस की जांच में जुटी हैं। जांच एजेंसी की एक टीम कोटखाई में है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई द्वारा कोटखाई में कुछ लोगों से पूछताछ की गई। जांच एजेंसी आने वाले दिनों में पूछताछ का यह सिलसिला जारी रखेगी। कोटखाई छात्रा गैंगरेप-मर्डर मामले की जांच के लिए सीबीआई की एक टीम शिमला पहुंच गई है। यह टीम दिल्ली से आई है, जो कि इस केस की तकनीकी जांच करेगी। सीबीआई को इस मामले में कुछ फोरेंसिक रिपोर्ट मिली हैं। मोबाइल डंप डाटा की रिपोर्ट भी जांच एजेंसी को मिली है। बताया जा रहा है कि यह तकनीकी टीम इन रिपोर्टों की बारीकी से जांच करेगी। इसके आधार पर सीबीआई अगली कार्रवाई अमल में लाएगी। माना जा रहा है कि यह टीम कुछ दिन शिमला में रहेगी और यहां पहले से मौजूद सीबीआई की टीम को इस केस में तकनीकी मदद देगी। कोटखाई छात्रा गैंगरेप-मर्डर मामले में देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी ने सीबीआई ने अब मामला सुलझाने के लिए नई सिरे से पूछताछ का दौर शुरू कर दिया है। कोटखाई में सीबीआई ने करीब आधा दर्जन लोगों से पूछताछ की है। सीबीआई के हाथ कुछ फोरेंसिक सुराग लगे हैं, जिसके आधार पर यह नई पूछताछ की गई है। छात्रा के साथ हुई इस वारदात के समय कौन-कौन लोग इस दौरान इलाके में मौजूद थे, इसका डंप डाटा भी सीबीआई के पास है। ऐसे में फोरेंसिक और तकनीकी जांच के आधार पर सीबीआई इस केस की जांच आगे बढ़ा रही है। हलाइला और इसके आसपास के इलाकों में लोगों की गतिविधियों पर भी सीबीआई निगरानी कर रही है। जांच एजेंसी इस इलाके में हो रही सभी हलचल पर बारीकी से नजर रखे हुए है। सीबीआई ने कुछ दिन पहले हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान केस जल्द सुलझाने का दावा किया था। इसके बाद इस इलाके में हलचल है। सीबीआई की टीमें पूरे इलाके में नजर रखे हुए हैं। कुछ दिन सीबीआई कुछ और लोगों से पूछताछ कर सकती है। सीबीआई को कुछ रिपोर्टें मिलनी बाकी हैं, इसका भी इंतजार किया जा रहा है। कोटखाई के महासू स्कूल की दसवीं की छात्रा चार जुलाई, 2017 को स्कूल से जाने के बाद अचानक लापता हो गई थी। छात्रा का शव दो दिन बाद छह जुलाई को तांदी के जंगल में पाया गया। फोरेंसिक रिपोर्ट में छात्रा के साथ रेप के बाद हत्या करने की पुष्टि हुई थी। सीबीआई ने 22 जुलाई को इसको लेकर मामला दर्ज किया था और करीब आठ माह से वह इस मामले की जांच कर रही है।

न्याय की उम्मीद

सीबीआई इस मामले की अगली स्टेटस रिपोर्ट 25 अप्रैल को दाय हाई कोर्ट में दायर करनी है। सीबीआई इससे पहले इस मामले में बड़ा खुलासा करेगी और इस मामले में गिरफ्तारी कर सकती है। देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी के इस दावे के बाद छात्रा के परिजनों और रिश्तेदारों को भी इस केस के सुलझने की उम्मीदें जग गई हैं। ऐसे में सीबीआई की आगामी कार्रवाई पर छात्रा के परिजनों, रिश्तेदारों के साथ लोगों की भी नजरें लगी हुई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App