सीसीआई कंपनी में तोड़-फोड़

पांवटा साहिब – पांवटा साहिब के शिलाई रोड पर राजबन में स्थित भारत सरकार के उपक्रम सीमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया में गुरुवार को तोड़-फोड़ हुई है। तोड़-फोड़ के आरोप सिरमौर ट्रक आपरेट्रर्स यूनियन के सदस्यों पर लगे हैं। सूचना पर तुरंत डीएसपी पांवटा साहिब दलबल समेत मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया। जानकारी के मुताबिक पिछले तीन-चार दिनों से दो यूनियनों के बीच चल रहा विवाद उस समय ज्यादा गहरा गया जब कथित सिरमौर ट्रक आपरेट्रर्स यूनियन के गुस्साए सदस्यों ने सीसीआई के एडमिन ब्लॉक में घुसकर तोड़-फोड़ कर दी। वारदात की सूचना मिलते ही एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा, डीएसपी प्रमोद चौहान व एसएचओ अशोक चौहान मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि मल्टीएक्सल ट्राला सोसायटी की दो गाडि़यों की फैक्ट्री परिसर में एंट्री से ट्रक आपरेट्रर्स यूनियन के सदस्य गुस्सा गए। उन्होंने कंपनी के एडमिन ब्लॉक के दरवाजों के शीशे तोड़ दिए व सीसीटीवी कैमरे की तारें उखाड़ दी। मल्टीएक्सल ट्राला सोसायटी के प्रधान प्रदीप सिंह ने जहां सिरमौर ट्रक आपरेट्रर्स यूनियन पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया है, वहीं सिरमौर ट्रक आपरेट्रर्स यूनियन के प्रधान सरदार बलजीत सिंह नागरा ने कहा कि सीसीआई के सुरक्षा कर्मियों ने यूनियन के सदस्यों के साथ मारपीट की। यूनियन का कोई सदस्य तोड़-फोड़ में शामिल नहीं है उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है। गौर हो कि बीते कुछ दिनों से सीसीआई से माल ढुलाई को लेकर सिरमौर ट्रक आपरेट्रर्स यूनियन व मल्टीएक्सल ट्राला सोसायटी के बीच विवाद चला आ रहा है। सीसीआई की माल ढुलाई का ठेका मल्टीएक्सल ट्राला सोसायटी के नाम गया है, लेकिन सिरमौर ट्रक आपरेट्रर्स यूनियन काम हाथ से जाने देने के मूढ़ में नहीं हैं। यही कारण है कि दोनों संगठनों के बीच संघर्ष के आसार बने हुए हैं। एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों के प्रमुख लोगों के साथ बैठक कर समझौते के प्रयास किए जा रहे हैं। डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इलाके की शांति को खराब नहीं होने दिया जाएगा। खबर लिखे जाने तक एसडीएम की अध्यक्षता में सभी पक्षों की बैठक जारी थी।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!