सुजुकी मोटर्ज ने दी 15 को नौकरी

By: Apr 18th, 2018 12:10 am

सुंदरनगर —राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर में सुजुकी मोटर गुजरात लिमिटेड द्वारा कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान सुंदरनगर के मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कालेज के प्रिंसीपल इंजीनियर नीरज उप्पल ने बताया कि प्लेसमेंट में उक्त कंपनी के अधिकारियों द्वारा लिखित परीक्षा, सामूहिक वार्ता और पर्सनल साक्षात्कार के बाद 15 प्रशिक्षु का चयन किया, जिसमें मैकेनिकल इंजीनियर में आयुष, रमन कुमार, अतुल, हर्षवर्धन, अमित कुमार, विशाल, उदय, अखिलेश और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में अंशुल कनवर, बलवंत सिंह, मुक्ति शर्मा, अक्षिता गुप्ता, मनीषा और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में प्रतीक ठाकुर और सौरव का चयन किया गया। छात्रों को कंपनी द्वारा 200000 सालाना सीटीसी स्टाइपंड के हिसाब से दिया जाएगा।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App