सुधेड़ में सरवीण ने नवाजे पहलवान

धर्मशाला – शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सुधेड़ में छिंज मेले में शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि सरकार स्थायी विकास की अवधारणा को मूर्त रूप देने के लिए पर्यावरण मित्र परियोजनाएं एवं बेहतर तकनीक व सुरक्षित समाधान जैसे जरूरी मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इस अवसर पर उन्होंने  सुधेड़ में बास्केटबॉल कोर्ट बनाने के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने मेला कमेटी को 10 हजार रुपए देने की भी घोषणा की। इस दौरान उन्होंने छिंज के विजेता को 9100 रुपए और उपविजेता को 7100 रुपए देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सुधेड़ की प्रधान सपना, ग्राम पंचायत घरोह के उपप्रधान तिलक शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग संजीव महाजन, एसडीओ लोक निर्माण विभाग विवेक कालिया, बीडीसी कुसुम, रविंद्र कुमार, शशि कांत, योगराज, ईश्वर थापा व विनोद आदि मौजूद रहे।