सुबाथू में प्रिंट रेट से महंगी बिक रही शराब

सुबाथू —छावनी क्षेत्र सुबाथू में इन दिनों शराब के शौकीनों को ठेके के सेल्जमैन खूब लूट रहे है। आलम यह हो गया है कि ठेके में शराब की बोतल हो या फिर आधा हो या फिर  पावा हो सभी पर सेल्जमैन रोजाना 20 से 30 रुपए ओवर रेटिंग करते हुए सैकड़ों लोगों को खूब चपत लगाने में लगे हुए हैं।  नए ठेकेदारों के सेल्जमैन ने तो पिछले वर्ष के ठेकेदारों के रेट को भी पीछे छोड़ते हुए पुराने प्रिंट पर ही अधिक पैसे वसूलना शुरू कर दिया है, लेकिन इस काले धंधे को रोकने वाला कोई नहीं है। जिला प्रशासन भी लोगों की शिकायतों पर ठेकेदारों की इस हरकतों को नजरअंदाज करने में पीछे नहीं है। ओवररेटिंग पर जब कोई शराब की बोतल का बिल मांगता है तो सेल्जमैन ग्राहक को बोलते हैं कि इसका कोई बिल नहीं होता। वहीं कोई-कोई सेल्जमैन तो कराधान विभाग  के नियमों को बताने लगता है। जिसमें साफ  किया जाता है कि शराब के ठेके पर कोई बिल मिलता ही नहीं। इतना ही नहीं ठेकों में शराब के दामों पर कोई सरकारी रेट लिस्ट का प्रावधान भी नहीं है। प्रशासन ने ठेकेदारों को जिसे जितना चाहे उतने दाम में शराब बेचने का अधिकारी भी दे दिया है। लोगों का कहना है एक तरफ  सरकार ग्राहकों को प्रिंट रेट से ज्यादा दाम न देने व जागो ग्राहक जागो के लिए जागरूक कर रही है। वहीं दूसरी ओर प्रिंट रेट से ज्यादा दाम वसूलने वाले ठकेदारों पर शिकंजा कसने में विफल होती नजर आ रही है। इस बारे में कराधान विभाग के निरीक्षक विजय कुमार का कहना है की निर्धारित रेट से ज्यादा दाम वसूलने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी।  उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल से पहले सभी शराब के ठेकेदारों को निर्धारित रेट लिस्ट लगाना जरूरी होगा। वहीं इस रेट लिस्ट पर विभाग का शिकायत नंबर भी मौजूद होगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई खरीददार बोतल का बिल मांगता है तो सेल्जमैन को देना पड़ेगा। अन्यथा ठेकेदार को इसका जुर्माना भुगतना पड़ेगा।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!