सुषमा वर्मा ने डीएसपी पद पर दी ज्वाइनिंग

शिमला— अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुषमा वर्मा ने पुलिस विभाग में बतौर डीएसपी ज्वाइनिंग दे दी है। अब सरकार उनको प्रशिक्षण के लिए भेजेगी। दो साल तक प्रोबेशनर रहने के बाद वह नियमित तौर पर बतौर डीएसपी सेवाएं देंगी। सुषमा वर्मा की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ी उपलब्धियां रही हैं। विश्वकप में इंडियन टीम का हिस्सा रह चुकीं सुषमा ने बेहतर प्रदर्शन किया है। इसके चलते सरकार ने जुलाई माह में डीएसपी पद का ऑफर दिया था, जिसे सुषमा ने स्वीकार किया था और इसके बाद सरकार ने बीते अक्तूबर माह में उनकी डीएसपी के पद पर नियुक्ति को हरी झंडी दी। सुषमा इससे पहले रेलवे बोर्ड में टीटी के पद पर तैनात थीं और इनको वहां से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा था। सरकार ने उनको सात अप्रैल तक पुलिस महकमे में ज्वाइनिंग करने का समय दिया था, लेकिन वह इंगलैंड के साथ चल रही सीरिज में व्यस्त थीं। सरकार ने सुषमा को 20 अप्रैल तक का समय ज्वाइनिंग के लिए दे दिया था।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!