सेंसेक्स टूटा, निफ्टी भी कमजोर

मुंबई— अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच यूटिलिटीज, बैंकिंग और रिएल्टी समूह में हुई बिकवाली तथा रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के मिनट्स से बढ़ी निवेशकों की उदासीनता से घरेलू शेयर बाजार गिरावट में बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 11.71 अंक की गिरावट में 34415.58 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 1.25 अंक की गिरावट में 10564.05 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की दस कंपनियों में तेजी और शेष 20 में गिरावट रही।  बीएसई में 2772 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 149 कंपनियां अपरिवर्तित रहीं, जबकि 1187 में तेजी और 1436 में गिरावट रही। यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.48 फीसदी और जर्मनी का डैक्स 0.08 फीसदी की तेजी में रहा। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.39, जापान का निक्की 0.13, हांगकांग का हैंगशैंग 0.94 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.47 प्रतिशत की गिरावट में रहा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!