सोना 240 रुपए लुढ़का

नई दिल्ली— वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच ऊंची कीमत पर जेवराती मांग कम होने से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 240 रुपए लुढ़ककर 32390 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। औद्योगिक मांग घटने से चांदी भी 180 रुपए की गिरावट में 41300 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डालर के मजबूत होने से पीली धातु पर दबाव है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंदन में सोना हाजिर 4.30 डालर की गिरावट में 1341 डालर प्रति औंस पर आ गया। जून का अमरीकी सोना वायदा भी 5.00 डालर लुढ़ककर 1343.8 डालर प्रति औंस बोला गया। चांदी भी 0.12 डालर की गिरावट के साथ 17.10 डालर प्रति औंस पर आ गई। कारोबारियों ने बताया कि घरेलू बाजार में वैश्विक दबाव से अधिक ऊंची कीमत का असर है, जिसके कारण खुदरा ग्राहक जेवराती खरीद से कोताही बरत रहे हैं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!