सोनीपत हरियाणा ने जीता कबड्डी टूर्नामेंट

 बद्दी —ग्राम पंचायत मंधाला के निकटवर्ती गांव गुनाई में डा. अंबेडकर युवा स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित द्वितीय कबड्डी टूर्नामेंट के जूनियर वर्ग में सोनीपत हरियाणा की टीम ने महादेव गोशाला की टीम को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। समापन समारोह में जिला परिषद के चेयरमैन धर्मपाल चौहान ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की व विजेता व उपविजेता टीमों को इनाम बांटे। उन्होंने अपनी ओर से 5100 रूपए की सहयोग राशि भी आयोजनकर्ताओं को भेंट की। धर्मपाल चौहान ने डा.अंबेडकर युवा स्पोर्ट्स क्लब की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से युवाओं में आपसी भाईचारा व प्यार बढ़ता है। उन्होंने कहा कि दूसरी संस्थाओं को भी इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि आजकल की युवा पीढ़ी लगातार नशे की गिरफ्त में फंसती जा रही है और युवा पीढ़ी को नशे जैसी बुरी लत्त से दूर रखने के लिए खेल प्रतियोगिताओं को करवाना बहुत ही आवश्यक है। जानकारी देते हुए डा. अंबेडकर युवा स्पोर्ट्स क्लब के प्रधान प्रेम चंद ने बताया कि कबड्डी टूर्नामेंट के जूनियर वर्ग का फाइनल मुकाबला सोनीपत हरियाणा व महादेव गोशाला की टीम के मध्य हुआ। एक रोमांचक मुकाबले में सोनीपत की टीम ने महादेव गोशाला की टीम को हराकर यह मुकाबला अपने नाम कर लिया व कबड्डी टूर्नामेंट के जूनियर वर्ग के खिताब पर भी अपना कब्जा जमा लिया। कबड्डी टूर्नामेंट में विजेता रही सोनीपत हरियाण की टीम को मुख्यातिथि धर्मपाल चौहान द्वारा 7100 रुपए व ट्रॉफी देकर सममानित किया गया, वहीं, उपविजेता रही महादेव गोशाला की टीम को 5100 रुपए व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन धर्मपाल चौहान के साथ प्रेम चंद, नेहरू युवा क्लब के प्रधान नरोत्तम वर्मा,उपप्रधान नीरज ठाकुर, राकेश ठाकुर, मनोहर लाल, राकेश कुमार, जसविंद्र ठाकुर, पारस, जानवी रामए जोगिंद्र चौधरी, बलवीर सिंह, ज्ञान सिंह, गुरचरण बसोट, धर्मपाल व अन्य लोग उपस्थित रहे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!