सोलन नप के पार्षदों ने ली शपथ

By: Apr 25th, 2018 12:10 am

सोलन —नगर परिषद सोलन में आयोजित एक सादे किंतु गरिमापूर्ण समारोह में मंगलवार को  नगर परिषद सोलन के चार मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई गई। उपमंडलाधिकारी सोलन आशुतोष गर्ग ने चारों मनोनीत पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रदेश सरकार द्वारा भाजपा मंडल सोलन के महामंत्री शैलेंद्र गुप्ता, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भरत साहनी, युवा नेता नरेश गांधी तथा गौरव कश्यप को नगर परिषद सोलन में पार्षद मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर सोलन से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रहे डा. राजेश कश्यप ने सभी मनोनीत पार्षदों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सोलन नगर परिषद को नगर निगम का दर्जा दिलाने के प्रयास सभी स्तरों पर जारी हैं। जिला सोलन भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष पवन गुप्ता ने इस अवसर पर आशा जताई कि मनोनीत पार्षद अपनी कार्यप्रणाली के माध्यम से नगर परिषद सोलन को एक नई दिशा प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी मनोनीत पार्षद सोलन शहर तथा यहां की समस्याओं से भलीभांति परिचित हैं और इन मनोनीत पार्षदों का अनुभव सोलन के योजनाबद्ध विकउन्होंने आशा जताई कि मनोनीत पार्षद न केवल प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को लोगों तक पहुंचाएंगे अपितु लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए भी सदैव तत्पर रहेंगे। नगर परिषद उपाध्यक्ष मीरा आनंद ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए कहा कि सभी पार्षदों के सहयोग से सोलन के विकास को गति प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर नगर परिषद सोलन के पार्षदगण, सोलन भाजपा मंडल के अध्यक्ष रविंद्र परिहार, बघाट बैंक निदेशक मंडल की सदस्य एवं भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री पूजा हांडा, मनोनीत पार्षदों के परिजन, नगर परिषद सोलन के अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App