सोलन में अशोक लीलैंड ने उतरा दोस्त प्लस

सोलन   —सोलन शहर में सोमवार को अशोक लीलैंड के द्वारा दोस्त प्लस को बाजार में उतार दिया गया है। अब लोग इसे सोलन में भी आसानी से खरीद सकेंगे। बताया जा रहा है कि दोस्त प्लस दूसरे वाहनों की अपेक्षा बेहतर माइलेज प्रदान करेगा, तो इसका सीधा फायदा अब जल्द ही आम लोगों को मिलने वाला है। दोस्त प्लस के लॉंच होते ही अब अशोक लीलैंड और भी मजबूत हो गया है। दोस्त प्लस की वर्तमान में कीमत 5. 48 लाख रुपए बताई जा रही है। यह मूल्य एक्स शोरूम सोलन का है। दोस्त प्लस में ग्राहकों की सुविधा का भी खास खयाल रखा गया है। इसको इस प्रकार से डिजाईन किया गया है कि यह देखने में भी काफी आकर्षक लगता है। इसके साथ ही यह सड़कों पर दौड़ते हुए बेहतरीन पिकअप भी देता है। दौस्त प्लस में ग्राहकों के आराम का भी खास ख्याल रखा गया है। यह 1.5 टीडीसीआर इंजन से शाक्ति प्राप्त करता है जो 60 एचपी पावर व 170 एनएम टॉक प्रदान करता है। इसके साथ ही दोस्त प्लस बेहतर लोड भी कैरी करता है। दोस्त प्लस को लांच करने के  बाद मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद के दसारी ने कहा कि हमारे उत्पाद परिवार में दोस्त प्लस शामिल करने के साथ एलसीवी बिजनेस हमारे लिए एक महत्त्वपूर्ण गेम चेंजर बन जाएगा।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!