सोलन में इंटरनेट रेडियो लांच

सोलन- प्रदेश का पहला इंटरनेट रेडियो स्टेशन रेडियो हिल्स गुरुवार को सोलन में लांच हुआ। इस इंटरनेट रेडियो के लांचिग अवसर पर सोलन एसपी मोहित चावला विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। गौर रहे कि यह रेडिया सोलन के चार युवाओं द्वारा शुरू किया गया है। गुरुवार से इंटरनेट रेडियो ने काम करना शुरू कर दिया है। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जानकारी के अनुसार सोलन के चार युवाओं की मेहनत रंग लाई व गुरुवार को प्रदेश का पहला इंटरनेट रेडियो सोलन से लांच किया गया। इस मौके पर सोलन पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने कहा कि युवाओं के प्रयास को सराहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में यह पहला इंटरनेट रेडियो होगा। इंटरनेट रेडियो स्टेशन शुरू करने के लिए चार युवा अनिल ठाकुर (मंडी), मनोज ठाकुर (शिमला), दीपिका शर्मा और सौरभ भट्ट सोलन शामिल हैं।