स्कूल बस हादसे में एक और छात्र की मौत

पठानकोट के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम, परिजनों को सौंपा शव

नूरपुर-जसूर —नूरपुर हलके के तहत मलकवाल के निकट गत नौ अप्रैल को हुए दर्दनाक स्कूल बस हादसे में गंभीर रूप से घायल नितिश पठानिया (उम्र नौ साल ) पुत्र जसविंद्र निवासी ठेहड़ की रविवार को पठानकोट के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।उक्त बच्चे को स्कूल बस हादसे के दौरान सिर में गंभीर चोट आई थी और उसका उसी दिन से इलाज चला हुआ था। रविवार दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे नितिश की मौत हो गई। बच्चे की मृत्यु की सूचना मिलते ही नूरपुर हलके के विधायक राकेश पठानिया व एसडीएम  नूरपुर आविद हुसैन सादिक पठानकोट के  निजी अस्पताल में पहुंचे। विधायक राकेश पठानिया ने बताया कि पहले दिन से ही नितिश की हालत गंभीर बनी हुई थी। शुक्रवार को  नितिश के सिर की सर्जरी की गई थी। शनिवार को चिकित्सकों ने पाया कि ब्रेन में क्लॉटिंग से पानी इकट्ठा हो रहा है। उस पानी को ड्रेन करने के लिए टीम लगी हुई थी, जो कि अंतिम चरण था। लेकिन नितिश ने रविवार दोपहर 12:30 बजे दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नूरपुर लाया गया। विधायक राकेश पठानिया ने  कहा कि नितिश के इलाज से लेकर संस्कार का सारा खर्चा सरकार वहन करेगी। श्री पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को नितिश की मौत की सूचना दे दी गई है तथा उन्होंने मृतक के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है।  दोपहर बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। नितिश की मौत से मृतकों की संख्या 28 पहुंच गई है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!