‘स्टूडेंट ऑफ दि ईयर-2’ में धमाकेदार डांस

बालीवुड फिल्म स्टार टाइगर श्रॉफ इन दिनों देहरादून में अपनी अगली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ दि ईयर-2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म की शूटिंग भारतीय वन अनुसंधान (एफआरआई) में चल रही है। शूटिंग के दौरान बालीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ के डांस का वीडियो सामने आया है। इसमें टाइगर श्रॉफ का डांस स्टैप जबरदस्त है। यही नहीं टाइगर यहां कालेज के मैदान में मार्शल आर्ट भी दिखाते नजर आ रहे हैं। टाइगर ने यहां स्टंट के शॉट भी खुद ही दिए। शॉट के दौरान खाली समय में टाइगर फुटबाल खेलते नजर आए।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!