स्टेट कराटे कंपीटीशन में छाया हिम अकादमी

हमीरपुर  – हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर के होनहार छात्र हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवाते हैं। चाहे पढ़ाई हो संगीत हो या खेल, ये छात्र हमेशा कड़ी मेहनत से अपनी एक अलग पहचान बनाने में सक्षम है। इसी क्रम में सात व आठ अप्रैल को बैजनाथ में हुई राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में हैप्स विकासनगर के सात छात्रों ने पांच स्वर्ण व दो रजत पदक अपने नाम किए। विद्यालय के लिए यह गौरव की बात है कि विद्यालय के कराटे कोच ऋषभ डोगरा के कुशल नेतृत्व में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्रों में चैतन्य कौशल, हर्ष चौहान, सुजल भरमौरिया, आकृति गुलाब एवं शिवम का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। रजत पदक प्राप्त करने वाले छात्रों में धनुषा राणा एवं इरा शामिल हैं। छात्रों का यह उत्साह देखते ही बन रहा है। नेशनल में जाने वाले छात्र पूरी तरह से अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। गौरतलब है कि  राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिल्ली के लाल कटोरा स्टेडियम में होने वाली है, जिसमें हैप्स विकासनगर के पांच कराटे किड अपना दमखम दिखाएंगे। विद्यालय  प्रधानाचार्या नैना लखनपाल एवं प्रधानाचार्य अकादमिक डा. हिमांशु शर्मा ने सभी विजेता एवं प्रतिभागी छात्रों को बधाई दी है एवं आने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।