स्वच्छता में रामपुर स्कूल ने झटका पहला स्थान

ऊना – राजकीय प्राथमिक पाठशाला रामपुर ने स्वच्छता अभियान में अपनी विशेष भागीदारी सुनिश्चित करने पर खंड स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है। हिमाचल दिवस कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन परमार ने पाठशाला को 20 हजार रुपए का चेक पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्कूल के खंड स्तर पर प्रथम आने पर पाठशाला एवं क्षेत्र में खुशी का माहौल है। पुरस्कार लेकर स्कूल में पहुंचे पाठशाला के मुख्य अध्यापक व स्कूल के बच्चों को अभिभावकों ने स्वागत किया और बधाइयां दी हैं। इस मौके पर मुख्याध्यापक रंजना रानी, कृष्णा देवी, अमरजीत सिंह, सुनील, विनोद कुमार, सरोज देवी, एसएमसी प्रधान बलबिंद्र कौर सहित अन्य उपस्थित थे

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!