स्वास्थ्य बीमा योजना से उत्साहित हैं सांसद कयश्प

संगड़ाह – लोकसभा सांसद प्रो. वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि भारत सरकार द्वारा शुरू की जा रही आयुष्मान भारत योजना से देश की करीब 50 करोड़ की आबादी लाभान्वित होगी। उन्होंने कहा कि योजना के तहत लगभग दस करोड़ परिवारों के 50 करोड़ सदस्यों का पांच लाख तक का स्वास्थ्य बीमा किया जाएगा तथा यह अपनी तरह की पहली बड़ी योजना है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक देश में कोई भी परिवार बेघर नहीं रहेगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण व शहरी दोनों तरह के क्षेत्रों में घर बनाने के लिए अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विकास खंड संगड़ाह में कुल 34 परिवार लाभान्वित होंगे तथा प्रति परिवार 1.30 लाख की राशि के स्वीकृति पत्र उक्त परिवारों को जारी किए जा चुके हैं। गुरुवार को विश्राम गृह संगड़ाह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद ने सौभाग्य योजना के तहत गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए जाने की भी बात कही तथा संगड़ाह विकास खंड के चार गांव के गरीब परिवारों को वर्तमान में उक्त योजना के तहत मुफ्त बिजली कनेक्शन आबंटित किए जा रहे हैं। सांसद ने इस अवसर पर भारत सरकार की उज्जवला योजना, जन-धन योजना व ग्राम स्वराज अभियान आदि पर भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार होने के चलते प्रदेश में विकास की रफ्तार तेज हो चुकी है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!