हमीरपुर की वार्षिक ऋण योजना शुरू

उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने किया शुभारंभ, 1404.89 करोड़ रुपए ऋण देने का लक्ष्य

हमीरपुर – जिला हमीरपुर की वर्ष 2018-19 की वार्षिक ऋण योजना का शुभारंभ उपायुक्त हमीरपुर राकेश कुमार प्रजापति ने किया। उपायुक्त ने बताया कि हमीरपुर जिला में कार्यरत बैंकों को वर्ष 2018-19 के लिए 1404.89 करोड़ रुपए ऋण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जो कि पिछले वर्ष से 135.56 करोड़ रुपए अधिक है। इसमें से प्राथमिकता क्षेत्र के लिए 1270.93 करोड़ रुपए रखे गए हैं। कृषि के लिए 606.31 करोड़, एमएसएमई के लिए 383.07 करोड़  रुपए का लक्ष्य रखा गया है। कृषि क्षेत्र में 10.58 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाई गई है। गैर प्राथमिकता क्षेत्र के लिए 133.96 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है। यह वार्षिक ऋण योजना नाबार्ड द्वारा तैयार संभव्यता युक्त ऋण योजना (पीएलपी) पर आधारित है। पंजाब नेशनल बैंक हमीरपुर के मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक गुरचरण भट्टी ने बताया कि वर्ष 2018-19 में ज्यादा फोक्स रहेगा। इसमें जिला की ऋण, जमा अनुपात बढ़ाना। संयुक्त देयता समूह, स्वयं सहायता समूह के वित्त पोषण पर ज्यादा जोर। कृषि, एमएसएमई में वित्त पोषण बढ़ाना। बकाया बैंक मित्रों को क्रियाशील बनाना। भट्टी ने उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, मंडल प्रमुख पंजाब नेशनल बैंक, डीडीएम नाबार्ड का वार्षिक ऋण योजना 2018-19 को तैयार करने में उनके मूल्यवान मार्गदर्शन के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने प्रोजेक्ट अधिकारी डीआरडीए, जिला योजना अधिकारी तथा विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयकों का भी मूल्यवान सुझावों के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम में डीडीएम नाबार्ड सतपाल चौधरी, प्रोजेक्ट अधिकारी डीआरडी सुनील कुमार चंदेल, जिला योजनाअधिकारी तथा सभी बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!