हमीरपुर मेडिकल कालेज की रिपोर्ट पैक

By: Apr 22nd, 2018 12:20 am

एमसीआई ने डाक्टरों सहित स्टाफ की जांची व्यवस्था; ओपीडी, लैब का भी निरीक्षण

हमीरपुर— हमीरपुर में प्रस्तावित मेडिकल कालेज को लेकर पहुंची मेडिकल काउंसिल ऑफ  इंडिया की टीम शुक्रवार देर रात वापस लौट गई है। एकदिवसीय दौरे पर हमीरपुर आई एमसीआई की टीम ने देर रात तक प्रिंसीपल आफिस में डेरा जमाए रखा। एमसीआई के मापदंडों के अनुसार मेडिकल कालेज में चिकित्सकों सहित कर्मचारी, अधिकारियों के पैरामेडिकल स्टाफ  की जांच की गई है। कालेज में जहां 101 चिकित्सकों का होना जरूरी है, वहीं एमसीआई टीम को औचक निरीक्षण के दौरान केवल 88 चिकित्सकों का ही मिलना खटक सकता है। इस दौरे के बाद बेशक मेडिकल कालेज में कक्षाओं की संभावनाएं बढ़ी हैं, लेकिन कालेज में स्टाफ  की कमी कहीं न कहीं अड़चन पैदा कर सकती है। बहरहाल गत शुक्रवार सुबह बिना किसी सूचना के पहुंची एमसीआई की टीम ने तमाम कागजी कार्रवाई को पूरा करने के बाद इस निरीक्षण की गोपीनीय रिपोर्ट तैयार की है। अब 26 अप्रैल को दिल्ली में आयोजित होने वाली एमसीआई की राष्ट्रीय स्तर की बैठक में मेडिकल कालेज हमीरपुर के तमाम मापदंड देखे जाएंगे। डा. राधाकृष्ण मेडिकल कालेज हमीरपुर के प्रिंसीपल डा. अनिल चौहान ने इसकी पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि तीन सदस्यीय एमसीआई की इस टीम ने प्रिंसीपल आफिस में तमाम आला अधिकारियों के साथ बैठक कर मेडिकल कालेज में कक्षाओं की संभावनाओं, पैरामेडिकल स्टाफ  व आधारभूत ढांचे समेत अन्य सुविधाओं को जांचा है। शुक्रवार देर रात को टीम अपनी कागजी कार्रवाई पूरी कर हमीरपुर से रवाना हो गई है। मेडिकल काउंसिल ऑफ  इंडिया की टीम का दौरा पूरा होने बाद हमीरपुर मेडिकल कालेज में अगस्त से कक्षाएं शुरू होने की संभावनाएं भी जताई जा रही हैं। क्षेत्रीय अस्पताल में एमसीआई की टीम द्वारा किए गए निरीक्षण में अस्पताल में सफाई व्यवस्था, आपातकालीन कक्ष में मरीजों को मिलने वाली सुविधा, मार्गदर्शक पट्टिकाएं, अस्पताल में मरीजों को पैदल चलने की सुविधाएं, अस्पताल के गायनी वार्ड में गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली सुविधाएं, सभी ओपीडी, वार्डों, काउंटरों, दवाई की दुकानों, ब्लड बैंक, लैब व आपरेशन थियेटर सहित अस्पताल की अन्य तमाम सुविधाओं का निरीक्षण किया गया है। टीम ने 50 बेड के नए बार्ड, नए आईसीसीयू व माइनर ओटी का भी जायजा लिया गया है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App