हरि स्टेट तकनीशियन पंप आपरेटर संघ के प्रदेशाध्यक्ष

नगरोटा बगवां  —हिमाचल प्रदेश स्टेट तकनीशियन पंप आपरेटर संघ का चुनाव नगरोटा बगवां में चुनाव अधिकारी अजय खट्टा तथा सहायक प्रताप चोपड़ा की देखरेख में हुआ।  इस दौरान चौधरी हरि सिंह को सर्वसम्मति से संघ का दोबारा प्रदेशाध्यक्ष चुना गया, जबकि शाहपुर के उम्मेद सिंह को वरिष्ठ उपप्रधान, सोलन के ज्ञान सिंह राणा को महासचिव, कुल्लू के खेमचंद, ऊना के दिलबाग सिंह, सिहुंता के करनैल राणा, नालागढ़ के बलदेव सिंह ठाकुर, हमीरपुर के राजेश ठाकुर, शिमला के मोहन लाल, मंडी के धर्मदास,   हरिपुरधार के जीवन कुमार, नगरोटा सूरियां के कमलेश कुमार, नूरपुर से रवि कुमार व थुरल के अशोक कुमार को उपप्रधान बनाया गया । शमशी कुल्लू के भीमसेन, सलूणी के विपिन  सैणी, नाला के मेहर चंद, मंडी के पीरु राम, ऊना के रविंद्र राणा, सैंज-शिमला के संजय वर्मा, रतिराम नगरोटा के शुभकरण, शाहपुर के कुलदीप नाग तथा संजय नाग, थुरल के जमीत सिंह राणा, लंबागांव के संतोष,  कुल्लू के सोहन सिंह तथा शाहपुर के सुभाष चौधरी को संगठन सचिव नियुक्त किया गया।   ऊना के राजकुमार को कार्यालय सचिव, नगरोटा के कुलदीप चौधरी को वित्त सचिव, राजेश वालिया को प्रेस सचिव, मान सिंह नरूला को मुख्य सलाहकार तथा देहरा के संजीव डढवाल व कांगड़ा के नंदलाल को सलाहकार बनाया गया। इस दौरान बालकृष्ण तथा विजय कुमार को कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया, जबकि ठियोग के वीरेंद्र, नगरोटा के राज तथा रानीताल के श्रवण कुमार सहसचिव बने। प्रचार सचिव का ओहदा  सुरेंद्र चौधरी, जीवन तथा जोगिंद्र सिंह को सौंपा गया। संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए  हरि सिंह चौधरी ने यह मांग उठाई कि सभी तकनीशियनों को 4-9-14 का लाभ जल्द दिया जाए तथा पंजाब की तर्ज पर सभी तकनीशियनों को 9880 का वेतनमान 2012 से उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि 2003 के बाद नियमित हुए सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल की जाए तथा अनुभाग स्तर पर पंप आपरेटरों से पदोन्नति के आधार पर फोरमैन के 200 नए पद स्वीकृत किए जाएं।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!