हर टीबी मरीज का होगा एचआईवी टेस्ट

By: Apr 24th, 2018 12:25 am

स्वास्थ्य मंत्रालय के सभी अस्पतालों को निर्देश, पहले होती थी सिर्फ डायबिटीज जांच

हमीरपुर— प्रदेश में अब हर टीबी मरीज का एचआईवी टेस्ट करना भी अनिवार्य होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इसे लेकर सभी अस्पतालों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इससे पहले टीबी के रोगियों का केवल डायबिटीज टेस्ट ही किया जाता था। दोनों टेस्ट करवाने के पीछे एक बड़ी वजह सामने आ रही है। शोध के दौरान ऐसा पाया गया है कि धूम्रपान के अलावा जो लोग एचआईवी और डायबिटीज से ग्रसित होते हैं, उनमें भी यह बीमारी बड़ी जल्दी फैल जाती है। इसका कारण इन बीमारियों से ग्रसित लोगों के इम्यून सिस्टम में आने वाली बेतहाशा कमी को माना गया है। विशेषज्ञों की मानें तो पहले टीबी के मरीज का केवल उसी बीमारी का इलाज होता था। ऐसे में दूसरी जानलेवा बीमारी उसकी उम्र कम करती जाती थी, जिसका पता नहीं चल पाता था। अब कोई भी व्यक्ति जब टीबी से ग्रसित होगा, तो उसका एचआईवी और डायबिटीज टेस्ट होने से इस बात का पता चल जाएगा कि वह इन दोनों बीमारियों से भी ग्रसित तो नहीं है। अगर होगा तो टीबी के अलावा उस बीमारी की ट्रीटमेंट भी साथ-साथ में की जाएगी, ताकि उसकी एक दम घटती उम्र रोकी जा सके। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 2025 तक प्रदेश को क्षयरोग मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। हिमाचल की बात करें तो यहां हर साल टीबी के लगभग 15000 मामले सामने आते हैं। जानकार बताते हैं कि टीबी रोग से ग्रसित मरीजों के डायबिटीज टेस्ट करने वाला हिमाचल देशभर में पहला राज्य है। यहां काफी समय से टीबी रोगियों के डायबिटीज टेस्ट किए जाते हैं।

एचआईवी वालों का टीबी टेस्ट जरूरी

सरकार ने लक्ष्य रखा है कि प्रदेश को 2025 तक पूर्ण रूप से टीबी मुक्त किया जाएगा। सरकार ने इसके लिए कई कार्यक्रम भी शुरू किए हैं। इसके लिए दो करोड़ के बजट का प्रावधान अलग से किया गया है। अब देखना है कि स्वास्थ्य विभाग धरातल पर कितना काम कर पाता है। जिस तरह अस्पतालों में टीबी मरीज का एचआईवी और डायबिटीज का टेस्ट जरूरी किया गया है, उसी तरह एचआईवी के मरीजों का टीबी का टेस्ट भी अनिवार्य किया गया है। जो लोग एचआईवी से ग्रसित होते हैं, उनका भी इम्यून सिस्टम काफी कमजोर हो जाता है और उनमें टीबी होने का खतरा बढ़ जाता है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App