हर परिवार को देंगे सौ शहतूत के पौधे

रक्कड़ —रक्कड़ तहसील की ग्राम पंचायत कुड़ना में रविवार को  रेशम विभाग  की टीम ने ग्राम पंचायत के लोगों को  रेशम उत्पादन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  इस मौके पर शहतूत के पौधे देने के लिए लोगों के फॉर्म भरे गए। कार्यक्रम में लोगों का काफी उत्साह देखने को मिला। रेशम विभाग की टीम  के प्रधान प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि परागपुर ब्लॉक में पंचायत स्तर पर लोगों को रेशम उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए इस बारे  में  लोगों को जागरूक  किया जा रहा है। एकदिवसीय रेशम कीट पालन शिविर के आयोजन के दौरान उन्होंने बताया कि इससे देश में कुटीर उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, जिससे भारत की अर्थव्यवस्था सुधरेगी। उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर प्रत्येक परिवार को सौ शहतूत के पौधे दिए जाएंगे और इसकी लागत व इन पौधों की  देखभाल के लिए दो हजार रुपए की राशि सरकार द्वारा लोगों को दी जाएगी। इसके उपरांत अगर कोई किसान रेशम उत्पादन करना चाहता है, तो उसमें सरकार की तरफ  से निःशुल्क प्रशिक्षण, रेशम कीट और वितीय सहायता भी दी जाएगी। रेशम का जो उत्पादन होगा, उसकी मार्केटिंग भी सरकार की ओर से  की जाएगी।  अगर कोई भी व्यक्ति रेशम कीट पालन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहता है, तो देहरा में रेशम उद्योग विभाग का कार्यालय है, वहां पर संपर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम में  रेशम विभाग टीम के प्रधान प्रेमनाथ ठाकुर, अन्य  सहयोगी अधिकारी, ग्राम पंचायत कुड़ना प्रधान पूर्ण चंद, उपप्रधान संसार चंद और भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!